खतरो के खिलाडी अक्षय है युवाओं के दिल की धडकन
अक्षय कुमार की रियल लाइफ जर्नी एक कहानी है जो मानवीय भावना की जीत को दर्शाती है
चंडीगढ, 12 जून (विश्ववार्ता) बॉलीवुड स्टार व खतरो के खिलाडी के रूप मे जाने वाले अक्षय कुमार की रियल लाइफ जर्नी एक ऐसी कहानी है जो मानवीय भावना की जीत को दर्शाती है। उनकी सिंपल शुरुआत से लेकर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बनने तक की उनकी कहानी हजारों लोगों के लिए एक प्रेरणा है। हालांकि अक्की की सफलता का ये रास्ता जरा भी आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने बिना हार माने अपनी मेहनत, दृढ़ता और अपनी क्षमताओं में अटूट विश्वास से इसे तय हासिल किया। एक मार्शल आर्ट इंस्ट्रक्टर से लेकर ग्लोबल आइकन बनने तक का खिलाड़ी कुमार का सफर आज भी किसी की डेस्टिनी को तराशने के लिए बाधाओं को मात देने के सार का प्रतीक है।
अक्षय का शुरूआती जीवन संघर्ष और दृढ़ संकल्प का मिश्रण था। भारत में तायक्वोंडो में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के बाद, वह बैंकॉक, थाईलैंड चले गए, जहां उन्होंने मय थाई सीखी और शेफ और वेटर के रूप में काम किया। उनका सफर कोलकाता, ढाका और दिल्ली में विभिन्न नौकरियों के माध्यम से जारी रहा, जिसमें एक ट्रैवल एजेंसी, एक होटल में काम करना और गहने बेचना शामिल था। इन अनुभवों ने न केवल उनके लचीलेपन का परीक्षण किया बल्कि कुछ बड़ा हासिल करने के उनके सपने को भी बढ़ावा दिया। मुंबई लौटकर अक्की ने मार्शल आर्ट सिखाना शुरू किया, एक ऐसा फैसला जो अनजाने में उन्हें उनके असली लक्ष्य की ओर ले गया।
अक्षय कुमार जिनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है, एक मशहूर फिल्म अभिनेता होने के साथ साथ वे निर्माता और मार्शल आर्टस में भी पारंगत हैं। प्यार से लोग उन्हें ‘अक्की’ भी कहते हैं। अक्षय कुमार ने 125 से ऊपर फिल्मों में काम किया है। उन्हें कई बार उनकी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवार्डस में नामांकित किया गया है जिसमें से दो बार उन्होंने यह पुरस्कार जीता हैै। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में वह लंबे समय से काम कर रहे हैं और अपने अनुशासित स्वभाव और दिनचर्या के लिए भी जाने जाते हैं। ‘खिलाडि़यों के खिलाड़ी’ नाम से मशहूर अक्षय अपनी फिल्मों में ज्यादातर स्टंट स्वयं ही करते हैं। बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं के नाम में अक्षय कुमार की गिनती जरूर की जाती है।
पृष्ठभूमि-
अक्षय कुमार का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनके पिता हरिओम भाटिया मिलेटरी आफिसर थे। उनकी माता का नाम अरूणा भाटिया है। अक्षय की एक बहन भी हैं जिनका नाम अलका भाटिया है।
पढ़ाई-
उनकी स्कूली पढ़ाई डाॅन बोस्को स्कूल में हुई है और आगे की पढ़ाई मुबंई के गुरू नानक खालसा काॅलेज से हुई है।
भारत में ताइकक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के बाद अक्षय ने थाईलैंड के बैंकाॅक में मार्शल आर्ट्स की पढ़ाई की। वहां से वापस लौटने के बाद अक्षय ने अपना फोटोशूट कराया जिसके बाद उन्हें फिल्म ‘दीदार’ के लिए साइन किया गया।
शादी-
अक्षय कुमार की शादी राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की बेटी ट्विंकल खन्ना से हुई है। उनके दो बच्चे भी हैं।
लड़का-आरव
लड़की-नितारा
करियर-
मुख्य अभिनेता के तौर पर अक्षय के करियर की शुरूआत ‘सौगंध’ फिल्म से हुई। इसके पहले भी मार्शल आर्टस के प्रशिक्षक के रोल में उन्हें ‘आज’ फिल्म में मौका मिला लेकिन उसमें उनकी बिना श्रेय भूमिका थी। शुरूआती दौर में उनकी फिल्मों को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन उनकी खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बाॅलीवुड का ‘खिलाड़ी कुमार’ बना दिया।
पॉपुलर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में बॉलीवुड के स्टंटमैन यानी खिलाड़ी अक्षय कुमार, बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों का सफर और भी एडवेंर्चस करते नजर आएंगे। 11 सितम्बर 2020 को इस शो का प्रसारण डिस्कवरी चैनल में किया जायेगा। आपको बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जी और साउथ के सुपरस्टार रजिनिकान्त भी बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों का एडवेंचर भरा सफर कर चुके है।