इस वक्त की बडी खबर कुवैत से
कुवैत की इमारत में लगी भीषण आग ने मचाया मौत का ताडंव
इतने भारतीयो की मौत से मचा हाहाकार,पीएम मोदी और विदेश मंत्री ने जताया शोक
भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
चंडीगढ, 12 जून (विश्ववार्ता): कुवैत देश से दर्दनाक खबर सामने आ रही है कि कुवैत के मंगाफ शहर में श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में भीषण आग से हडकंप मच गया है। पता चला है कि हादसे में 40 भारतीयों की मौत की खबर है। जबकि 30 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुई हैं. मरने वालों में 5 लोग केरल के रहने वाले थे। अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार तडक़े कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ क्षेत्र में स्थित छह मंजिला इमारत के रसोईघर में लगी।
‘मनोरमा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में आग लगी, वो मलयालयी बिजनेसमैन केजी अब्राहम के हृक्चञ्जष्ट ग्रुप की है. बिल्डिंग में करीब 160 लोग रहते हैं. मारे गए लोग इसी कंपनी में काम करते थे। रिपोर्ट के मुताबिक, केजी अब्राहम केरल के तिरुवल्ला के बिजनेसमैन हैं. उनकी कंपनी 1977 से कुवैत की ऑयल एंड इंडस्ट्रीज का हिस्सा है।बताया जा रहा है कि जिस इमारत में यह भीषण आग लगी, उसमें 160 लोग मौजूद थे और सभी एक ही संस्थान में काम करते हैं। बताया गया है कि इन मजदूरों में कई भारत के रहने वाले थे।
भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने इसे लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। दूतावास का कहना है कि इस अग्निकांड में भारतीयों की मौत के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए +965-65505246 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। दूतावास की तरफ से हर संभव मदद का एलान किया गया है।