जम्मू में दूसरे दिन फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़
कठुआ में दूसरे आतंकवादी को भी किया ढेर
चंडीगढ, 12 जून (विश्ववार्ता): जम्मू संभाग के जिला कठुआ की तहसील हीरानगर के गांव सैडा सोहल में दूसरे दिन फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया है। पुलिस, एसओजी, सीआरपीएफ, सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी की हुई है। तलाशी अभियान चल रहा है। एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने यह जानकारी दी है।
बचकर जंगल की तरफ भागा था आतंकी
जिस दूसरे आतंकी को सुरक्षाकर्मियों ने अब ढेर किया है। बताया जा रहा है कि, वह बचकर जंगल की तरफ भागा था। इस दौरान उसने मौके पर पहुंचे DIG और SSP कठुआ की गाड़ी पर फायरिंग भी की। जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने आतंकी को आखिर तब तक नहीं छोड़ा। जब तक उसे निस्तनाबूत नहीं कर दिया। इस तरह से सुरक्षाकर्मियों ने कठुआ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। मारे गए दूसरी आतंकी की तस्वीर भी सामने आई है। वह जमीन पर निस्तनाबूत पड़ा है। बताया जा रहा है कि, दोनों आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियारों और मैगजीन, गोला-बारूद की बरादमगी हुई है।
आतंकियों के पास से 1 लाख की करेंसी भी मिली है। वहीं खाने की चीजें (पाकिस्तान में बनी चॉकलेट, सूखे चने और बासी चपाती) मिलीं हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में बनी दवाइयां और इंजेक्शन (दर्द निवारक, 1 सिरिंज) की बरादमगी की गई है। वहीं A4 बैटरी के 2 पैक और टेप में लिपटा 1 हैंडसेट मिला है। जिसमें एंटीना है और इस हैंडसेट से लटके 2 तार हैं।
वहीं कठुआ में अभी सर्च ऑपरेशन खत्म नहीं किया गया है। ADGP जम्मू आनंद जैन ने कहा, दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकी किसी नए ग्रुप के लग रहे हैं। ऐसे में और भी आतंकियों के इधर-उधर छिपे होने की संभावना है। आतंकियों की तलाश के लिए जम्मू और कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना, सीआरपीएफ और बीएसएफ काम पर हैं।