पंजाब विजिलेंस की बडी कार्रवाई
एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा
आज किया जायेगा अदालत मे पेश
चंडीगढ, 12 जून (विश्ववार्ता): पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बडी कार्रवाई करते हुए बरनाला जिले के धनौला पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) निर्मल सिंह को रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य चौकसी ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को राजेश कुमार की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और बताया कि उसके चचेरे भाई के खिलाफ धनौला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और उक्त एएसआई ने उससे 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की है अन्यथा उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और एएसआई निर्मल सिंह को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के पटियाला रेंज पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की कार्यवाही जारी हैं।