जम्मू-कश्मीर फिर गोलियों की गडगडाहट से गूंजा
सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को किया ढेर
चंडीगढ, 12 जून (विश्ववार्ता): जम्मू-कश्मीर के में एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हिमाकत की है। दहशतगर्दों ने जम्मू संभाग के जिला कठुआ की तहसील हीरानगर के सोहल इलाके में गोली चलाई है।सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक आतंकी को मार गिराया गया है. इस दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई है. फिलहाल ऑपरेशन जारी है. बता दें कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के रायसी जिले में तीर्थयात्रियों की एक बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी।
घटनास्थल पर लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइटें बंद दी हैं, ताकि आतंकी उनके घर में न घुस जाएं। स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्होंने दो से तीन संदिग्धों को देखा है। ये सभी फायरिंग करके जंगल की ओर भाग गए।
48 घंटे पहले भी हुआ था हमला
बता दें कि दो दिन पहले रविवार को ही रियासी में आतंकियों ने घात लगाकर तीर्थयात्रियों की बस को निशाना बनाया था। गोलीबारी में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिससे बस खाई में जा गिरी। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग घायल हुए थे।
इस बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि वो DC कठुआ के साथ लगातार संपर्क में हैं. जितेंद्र सिंह ने X पर लिखा, “मैं अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर के सैदा गांव में एक घर पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर DC कठुआ राकेश मिन्हास के साथ लगातार ऑनलाइन संपर्क में हूं. मैं मौके पर मौजूद SSP कठुआ अनायत अली चौधरी के भी संपर्क में हूं. जिस घर पर हमला हुआ, वहां के मालिक से भी संपर्क किया गया है. पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ज्वॉइंट ऑपरेशन चला रही है. अब तक एक आतंकवादी मारा गया है. हम घटनाक्रम पर कड़ी नज़र रख रहे हैं।
,