लोकसभा चुनाव 2024: अकाली दल ने कुल इतनी सीटो पर उम्मीदवारों का किया ऐलान
पढियें पूरी लिस्ट
चंडीगढ, 13 अपै्रैल (विश्ववार्ता) । शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब की सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पूर्व शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी। शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने संसद चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के रूप में पार्टी के 7 वरिष्ठ नेताओं के नाम पर मुहर लगाई।
चीमा ने एक्स अकाउंट पर कहा कि ‘खालसा सिरजना दिवस’ के ऐतिहासिक और पवित्र अवसर को चुनावी बिगुल बजाने के लिए चुना गया। इस पावन अवसर पर पार्टी ने पहली सूची जारी की। उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है।पार्टी ने गुरदासपुर से डॉ. दलजीत सिंह चीमा को मैदान में उतारा है। श्री आनंदपुर साहिब से प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा को टिकट दी गई है। पटियाला से एनके शर्मा और अमृतसर से अनिल जोशी के नाम पर मुहर लगी है। फतेहगढ़ साहिब से बिक्रमजीत सिंह खालसा, फरीदकोट से दिवंगत गुरदेव सिंह बादल के पोते राजविंदर सिंह और संगरूर से इकबाल सिंह झूंदा को टिकट दिया गया है।