लोकसभा चुनावों से पहले पंजाब की राजनीति मे पार्टी नेताओं व वर्करों द्वारा दलबदल का दौर जारी
इस जिले मे बडी संख्या मे कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन
चंडीगढ, 13 अपै्रैल (विश्ववार्ता): लोकसभा चुनावों मे अब गिनती के दिन बाकि है और इसी बीच पंजाब की राजनीति पूरी तरह से गर्माई है। वही जहां राजनीतिक पार्टियों द्वारा जोरो शोरो से तैयारियां चल रही है वहीं पार्टी नेताओं व वर्करों द्वारा दलबदल का सिलसिला भी जारी है। इसी कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, लुधियाना से बड़ी संख्या बीजेपी पार्टी में ज्वाइनिंग हुई है।
गौरतलब है कि जिला प्रधान रजनीश धीमान की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और महिला प्रधान लीना टपारिया अपने परिवार और साथियों सहित भाजपा में शामिल हो गई हैं। इस दौरान रवनीत बिट्टू भी मौजूद रहे जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी पार्टी ज्वाइन की है। इससे पहले परनीत कौर भी कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई हैं।