हरियाणा सरकार ने हिम्मत सिंह को HSSC का नया चेयरमैन किया नियुक्त
CM सैनी ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
चंडीगढ, 9 जून: (विश्ववार्ता) हरियाणा सरकार ने हिम्मत सिंह को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। इससे पहले हरियाणा सरकार के असिस्टेंट एडवोकेट जनरल के पद पर कार्यरत थे। हिम्मत सिंह को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चंडीगढ़ में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अब प्रदेश में रूकी हुई सरकारी पदों पर भर्तियों में तेजी आएगी। लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने की वजह से इसकी घोषणा नहीं की गई थी अब आचार संहिता हटने के बाद हरियाणा सरकार ने हिम्मत सिंह की नियुक्ति की अधिसूचना की जारी कर दी है।
हिम्मत सिंह की नियुक्ति की घोषणा लोकसभा चुनाव के दौरान ही कर दी गई थी। सीएम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शपथ ग्रहण की तस्वीरें शेयर की है और लिखा कि है आज एडवोकेट हिम्मत सिंह को चेयरमैन के तौर पर शपथ दिलाई। पूरी आशा और अपेक्षा है कि हिम्मत सिंह के नेतृत्व में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन पारदर्शिता के साथ है ज्यादा और जल्दी से जल्दी हरियाणा के योग्य युवाओं को रोजगार देने में सफल साबित होगा और नए कीर्मिमान स्थापित होंगे।