भारत का विश्व कप में धमाकेदार आगाज,आयरलैंड को रौंदकर जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज
फॉर्म में लौटे हार्दिक पांड्या
चंडीगढ, 6 जून: (विश्ववार्ता): टी20 विश्व कप 2024 का भारतीय टीम ने विजयी आगाज किया। बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरिश टीम 16 ओवर में 96 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 12.2 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी लगाई।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी:-
इस मैच को लेकर न्यूयॉर्क में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। न्यूयॉर्क में आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए स्थानीय पुलिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगी। दरअसल, कुछ समय पहले आईएसआईएस के एक आतंकी संगठन ने ‘लोन वुल्फ’ हमले की धमकी दी थी। साथ ही ड्रोन से भी हमले का डर है। नासाउ काउंटी स्टेडियम को छावनी में तब्दील किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस वाले साधारण कपड़ों में स्नाइपर्स के साथ मैदान के अंदर मौजूद होंगे। इतना ही नहीं SWAT टीम की भी तैनाती की गई है।
भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराया
टी20 विश्व कप 2024 में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऋषभ पंत ने 13वें ओवर में बैरी मैक्कार्थी की गेंद पर रिवर्स स्कूप से छक्का लगाकर मैच खत्म किया। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए। हालांकि, वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। अब तक उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं चल सका है। ग्रुप-ए में अब भारतीय टीम दो अंक के साथ शीर्ष पर आ गई है। उसका अगला मुकाबला नौ जून को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।