यूक्रेन के दो शहरों पर रूस का किनझल मिसाइलों से हमला
राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने पश्चिमी देशों को गंभीर परिणाम भुगतने की दी चेतावनी
चंडीगढ़, 1 जून (विश्ववार्ता): रूस और यूक्रेन के लगातार खूनी संघर्ष जारी है और इसके अभी समाप्त होने के आसार दिखाई नही दे रहे है क्योकि रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में आधी रात को हमला कर तबाही मचाई है. खारकीव में एक 5 महल के अपार्टमेंट को निशाना बनाया गया. रूस ने यूक्रेन के इस शहर के 3 जगहों को निशाना बनाया है. इस हमले में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गया. साथ ही अपार्टमेंट को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है. खारकीव के रिजनल गवर्नर ओलेह सिनीहुबो ने बताया कि घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. दूसरी तरफ, यूक्रेन ने क्रिमीया के तट पर रूस के गश्ती बोट को ड्रोन हमले में तबाह करने का दावा किया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने पश्चिमी देशों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। अब इसका प्रभाव भी दिखने लगा है. गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने शुक्रवार को बताया, कि ‘मरने वाले ज्यादातर लोग पांच मंजिला अपार्टमेंट में रह रहे थे। हमलों में एक दमकल गाड़ी और एक एम्बुलेंस को भी नुकसान पहुंचा है।
रूसी सेना ने शहर पर पांच मिसाइलें दागीं। हमले में कम से कम 20 आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि कीव पर एक क्रूज मिसाइल से हमला किया गया। हमले में एक कार मरम्मत की दुकान और छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
यूक्रेन दो साल से भी अधिक समय से रूस के बड़े पैमाने पर आक्रमण का सामना कर रहा है। यूक्रेनी बिजली आपूर्ति पर रूसी हमलों के कारण बार-बार बिजली कटौती हो रही है।