हरियाणा के कुल इतने जिलो मे डेंगू की दस्तक से मचा हडकंप
मलेरिया और डायरिया के मरीज भी बढ़ रहे
चंडीगढ़, 1 जून (विश्ववार्ता): हरियाणा में जहां भीषण गर्मी मौत का कारण बन रही हेै और जन जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है इसी बीच एक और बीमारी ने दस्तक देकर स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूला दिये है। हरियाणा मे डेगू व डायररिया के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक प्रदेश के 13 जिलों में डेंगू के 39 और डायरिया के 6 जिलों में 14 मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले चिकनगुनिया के भी तीन केस आ चुके हैं। डेंगू और डायरिया को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने सभी सीएमओ को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, डेंगू के मामलों की बात करें तो प्रदेश के 13 जिलों में डेंगू के 39 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे अधिक हिसार में 8, सोनीपत में 7, पलवल 5. करनाल 4, रेवाड़ी-फरीदाबाद 3-3, पंचकूला व यमुनानगर में 2-2, फतेहाबाद, कुुरुक्षेत्र, झज्जर, जींद और कैथल में 1-1 केस मिले हैं।
चिकनगुनिया के मामलों की बात करें तो पलवल में 3 केस मिल चुके हैं। वहीं, मलेरिया के कुल 14 केस आए हैं, इनमें सबसे अधिक हिसार में 6, चरखी दादरी 3, फरीदाबाद में 2 और झज्जर, अंबाला व पानीपत में 1-1 केस मिले हैं। औसतन रोजाना डेंगू को लेकर 400 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, अब तक दस हजार लोगों के सैंपल लिए गए हैं और उनकी जांच जारी है।
पंचकूला में डायरिया के केस 300 पार
पंचकूला शहर में ही डायरिया के केस 300 पार हो चुके हैं। बुढऩपुर में पिछले कई दिनों से लगातार मामले सामने आ रहे हैं। इसी प्रकार, कालका में भी डायरिया के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार यहां दौरे कर रही हैं और मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
इसी बीच – डॉ. आरएस पूनिया, महानिदेशक, स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि सभी सीएमओ को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए गए हैं। लगातार फील्ड से फीडबैक लिया जा रहा है। आंकड़ों के आधार पर संबंधित इलाकों में टीमों को भेजा रहा है। डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के मरीजों का इलाज चल रहा है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रभावित इलाकों में फॉगिंग समेत तमाम एहतियात बरते जाएंगे।