चारधाम यात्रा करने गये कुल इतने श्रद्धालुओं की बनी अंतिम यात्रा
चंडीगढ, 30 मई (विश्ववार्ता) उत्तराखंड की चारधाम यात्रा जारी है. बीते वर्षों की तुलना में रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालु पर्वतीय इलाकों में स्थित चारों धामों की यात्रा कर रहे ज्यादा भीड़ की वजह से व्यवस्था में भी समस्या आ रही है. जानकारी के मुताबिक चारधाम यात्र में अब तक 64 श्रृद्धालुओं की मौत हो चुकी है।
राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, मंगलवार से बुधवार चौबीस घंटों में केदारनाथ में तीन और गंगोत्री में दो तीर्थयात्रियों की विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से मृत्यु हो गई। उल्लेखनीय है कि अब तक केदारनाथ में 33, गंगोत्री में पांच, बदरीनाथ में 16 और यमुनोत्री में 13 तीर्थयात्री काल कवलित हुए हैं। इनमें अधिकांश की मृत्यु हृदयाघात अथवा उच्च रक्तचाप के कारण होना बताया गया है।