पंजाब में किसान संगठनों ने भाजपा उम्मीदवारों के घर के बाहर लगाया पक्का मोर्चा
लुधियाना में किसानों ने बिट्टू के घर को घेरा
चंडीगढ, 29 मई (विश्ववार्ता)पंजाब में जब भाजपा उम्मीदवार गांवों में वोट मांगने जा रहे हैं तो वहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. किसान उनको घेर लेते हैं और उनपर सवालों की बौछार करने लगते हैं। पंजाब में किसान संगठनों ने पंजाब में भाजपा उम्मीदवारों के घर के बाहर पक्का मोर्चा लगाया।
लेकिन मामला यहां तक आ गया है कि किसान अब भाजपा उम्मीदवारों के घर तक विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए हैं. 28 मई को किसान संगठनों ने अमृतसर के भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू के घर के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया. किसानों ने घर के सामने टेंट लगाकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया।
हमने इस मामले में किसान नेता सरवन सिंह पंढेर से बात की. जानने की कोशिश की कि आखिर उन्होंने ऐसा करने का क्यों सोचा? इसके अलावा अमृतसर भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू से भी उनका पक्ष जानने की कोशिश की. उन्होंने किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन से साफ इनकार कर दिया।
किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी। भाजपा प्रत्याशियों का विरोध पूरी तरह से जारी रहेगा। धरना दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चला। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह ने कहा कि शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर जो किसानों का धरना चल रहा है, वहीं से कॉल दी गई है। पुलिस ने तीन किसान पकड़े हैं। उन युवकों को छुड़वाने के लिए आज ये धरने भाजपा उम्मीदवारों के घरों के बाहर दिए जा रहे हैं।