हरियाणा सिविल सर्विसेज मेन एग्जाम-2023 का रिजल्ट जारी
चंडीगढ, 28 मई (विश्ववार्ता) हरियाणा सिविल सर्विसेज मेन एग्जाम-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने एग्जाम में हिस्सा लिया था। वे चंडीगढ, 28 मई (विश्ववार्ता) हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग ने वेबसाइट पर पासआउट हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर्स जारी किए हैं।
HPSC ने 30 और 31 मार्च दो दिन अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर मेन एग्जाम का आयोजन किया था। मेन एग्जाम में केवल वो ही अभ्यर्थी शामिल हो पाये थे, जो प्री-एग्जाम में पास हुए थे। प्री-एग्जाम में पास होने वालों को ही HCS मेंस एग्जाम में बैठने का मौका मिला था। जो प्री-एग्जाम में फेल हो गए थे। उन्हें मेंस एग्जाम में एंट्री नहीं मिली थी। HPSC ने 11 फरवरी 2024 को प्री-एग्जाम का आयोजन किया था।
फिलहाल जो अभ्यर्थी अब मेन एग्जाम में पास हुए हैं, उन्हें अब इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट में शामिल होना होगा। मेन एग्जाम में पास हुए अभ्यर्थी ही HCS इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट में बैठ पाएंगे। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) के मुताबिक, 10 जून को इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। यहां से अभ्यर्थियों को सब अपडेट मिलती रहेगी।
बता दें कि, हरियाणा राज्य की इस प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के लिए बड़े पैमाने पर अभ्यर्थी तैयारी करते हैं और शामिल होते हैं। हालांकि सभी को सफलता नहीं मिल पाती। HCS में प्री, मेन एग्जाम और फिर इंटरव्यू के जरिए चयन होता है।