आईपीएल-2024 मे आज हैदराबाद और राजस्थान के बीच करो या मरो वाला मुकाबला
चेपॉक में होगी रॉयल भिड़ंत, क्वालिफायर-2 में बेहतर है हैदराबाद का रिकॉर्ड
चंडीगढ, 24 मई (विश्ववार्ता) ईपीएल 2024 में असली काउंटडाउन शुरू हो चुका है. क्वालीफायर-2 में राजस्थान और हैदराबाद टीम फाइनल की जंग चेपॉक में लड़ रही हैं. पिछली बार 2 मई को दोनों टीमें आमने-सामने थी, जहां हैदराबाद ने राजस्थान को धूल चटा दी थी. अब नॉकआउट में राजस्थान की टीम उस जख्म को भरने के लिए तैयार है। प्लेऑफ से पहले जीत की पटरी से उतरी राजस्थान की टीम वापसी कर चुकी है। एलिमिनेटर मैच में राजस्थान ने आरसीबी के विजयरथ को रोक दिया. दोनों कप्तान कुछ देर में टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे। तालिका में शीर्ष-दो पर रहने के कारण हैदराबाद को फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का एक और मौका मिला है, जबकि राजस्थान को खिताबी मैच में प्रवेश करने के लिए एक और बाधा को पार करना होगा।
पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का क्वालिफायर-2 में रिकॉर्ड बेहतर है। हैदराबाद की टीम अब तक तीन बार क्वालिफायर-2 में हिस्सा ले चुकी है जहां दो बार टीम को सफलता मिली है, जबकि एक मैच उसने गंवाया है। हैदराबाद 2016 में क्वालिफायर-2 मुकाबला गुजरात लायंस के खिलाफ खेली थी जहां उसने चार विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था। टीम ने इसके बाद खिताबी मुकाबले में आरसीबी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद हैदराबाद 2018 सीजन में भी क्वालिफायर-2 खेली और उस समय टीम ने केकेआर को 14 रनों से हराया, लेकिन फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से हार गई। फिर टीम ने 2020 सीजन में भी क्वालिफायर-2 मुकाबला खेला, लेकिन हैदराबाद को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा।