PM दौरे से पहले किसान लीडरों के घर पहुंची पुलिस, किसान नेताओं को किया नजरबंद
चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात
शहर से होशियारपुर, अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ की ओर ट्रैफिक डायवर्ट
चंडीगढ, 24 मई (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। जहां वे पटियाला, जालंधर और गुरदासपुर में उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियां कर रहे हैं। पीएम के आने से पहले ही पुलिस ने किसान नेताओं को नजरबंद कर लिया है। किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के जिला प्रधान कुलविंदर सिंह मछयाणा को सुबह उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है।
अमृतसर के कस्बा वेरका से लेकर रैली स्थल तक जीटी रोड पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि किसान ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर रैली स्थल तक न पहुंच सकें। जगह-जगह नाके भी लगाए गए हैं, वहीं कई जगह रूट भी डाइवर्ट किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने रैली के दौरान शहर से होशियारपुर, अमृतसर, लुधियाना और चंडीगढ़ की ओर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। 24 मई को परिसर में आने वाले लोगों की भीड़ जुटने पर रूटीन ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसी तरह, लुधियाना जाने वाले लोगों को मैकडोनाल्ड से 66 फीट रोड या कैंट के भीतर से फगवाड़ा हाईवे लेना होगा और प्रवेश भी इसी रास्ते से किया जा सकता है। चंडीगढ़ पहुंचने के लिए सुभानपुर से काला संघ्या, नकोदर और फिर फगवाड़ा से चंडीगढ़ रोड तक जा सकते हैं। इन पॉइंट्स से भी जालंधर में प्रवेश लिया जा सकता है। वहीं, अंदर आने वाले लोगों को गाइड करने के लिए साइनबोर्ड भी लगाए गए हैं, ताकि ग्राउंड तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।
वहीं इस रैली को लेकर किसान प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे हैं और साथ ही किसान नेताओं की ओर से प्रधानमंत्री से अपनी मांगों को लेकर सवाल पूछने का ऐलान किया गया है। जिसके चलते पंजाब पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि किसान पीएम मोदी से सवाल पूछने के लिए पटियाला पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हाईवे पर ही रोक दिया था। जिसके चलते किसानों ने आज जालंधर में होने वाली पीएम मोदी की रैली में पहुंचने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस ने शाम 4.30 बजे पीएम मोदी की रैली से पहले ही किसानों को हिरासत में ले लिया।
वहीं, किसान यूनियन एकता सिधूपुर के जिला अध्यक्ष कुलविंदर सिंह मछ्याणा को आज सुबह उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है। इसी तरह भारतीय किसान यूनियन कादियान के नेता अमरीक सिंह को पंजाब पुलिस ने उनके पैतृक गांव भार सिंह पुरा में हिरासत में लिया है। इस जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की रैली में किसान नहीं पहुंच सके जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई है।
इतना तो तय है कि पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवारों को लगातार किसान संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि जब तक बीजेपी नेता और उम्मीदवार उनके सवालों का जवाब नहीं देते तब तक वे चुनाव प्रचार नहीं करने देंगे। जिसके चलते कई बार बीजेपी प्रत्याशियों की किसानों के प्रति अभद्र बयानबाजी देखने को मिली है।