अमेरिकी एनएसए दो दिन के दौरे पर इजरायल पहुंचें
चंडीगढ, 20 मई (विश्ववार्ता) अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारजैक सुलिवन दो दिन की यात्रा पर तेल अवीव पहुंचेंगे जहां वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलंट के अलावा मोसाद तथा शिन बेत के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। अमेरिका के अप्रत्यक्ष शांति वार्ता में अब तक कोई प्रगति न होने की बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लेने के बाद, सुलिवन की यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि जैक सुलिवन युद्ध विराम और हमास के कब्जे में मौजूद 128 बंधकों की रिहाई के लिए अप्रत्यक्ष शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे विकल्पों पर विचार करेंगे। अमेरिका छह सप्ताह के युद्ध विराम और इजरायली जेल में बंद फिलिस्तीनी कैदियों के बदले बंधकों के एक समूह की रिहाई की वकालत कर रहा है। वहीं, हमास स्थायी युद्ध विराम की मांग कर रहा है, जिस पर इजरायल का सहमत होना लगभग असंभव है।
अमेरिका ने गाजा के राफा क्षेत्र में इजरायली सैन्य अभियान का विरोध किया है और इजरायली पक्ष से इलाके में बड़ी सैन्य कार्रवाई न करने की अपील की है। यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहां महिलाओं और बच्चों समेत 13 लाख लोग रह रहे हैं। अमेरिका को आशंका है कि यहां बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई से भारी जनहानि होगी। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, इजरायल में सुलिवन बंधकों की रिहाई और चरणबद्ध तरीके से युद्ध की समाप्ति की ओर बढऩे के लिए वैकल्पिक समाधानों पर चर्चा करेंगे।
इजराइल-हमास की जंग को लेकर हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जेक सुलिवान ने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से सऊदी के सिक्योरिटी एग्रीमेंट के सेमी-फाइनल वर्जन के बारे में चर्चा करने के लिए मुलाकात की. दोनों देशों के बीच हुआ ये समझौता लगभग फाइनल होने वाला है, जिसमें फिलिस्तीन की स्थिति में सुधार के लिए रास्ते की तलाश की जाएगी.
क्राउन प्रिंस और जेक सुलिवन की ये मुलाकात सऊदी के शहर धहरान में हुई, जिसे सऊदी अरामको के नाम से जाना जाता है. हालांकि दोनों की इस मुलाकात की कोई भी तस्वीर सऊदी के मीडिया ने जारी नहीं की. सऊदी के व्यापक सुरक्षा समझौते के सेमी-फाइनल वर्जन की घोषणा इजराइल और हमास के बीच शुरू हुई जंग के बाद की गई. इस समझौते के सेमी-फाइनल वर्जन लगभग अपने अंतिम रूप में है. दोनों पक्षों के बीच फिलिस्तीन के मुद्दे को सुलझाने के लिए कई बातों पर चर्चा की गई.
मुलाकात के बाद जारी किए गए बयान में बताया गया कि गाजा में स्थिति और वहां युद्ध को रोकने और मानवीय मदद की एंट्री को सुविधाजनक बनाने की जरूरत है. सऊदी की संचालित सऊदी प्रेस एजेंसी की घोषणा तब आई है जब हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया, जिसके बाद रणनीतिक समझौते को रद्द कर दिया गया था. इस हमले में इजराइल के 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को गाजा पट्टी में बंधक बना लिया गया था. इसके बाद से, इजराइल के एयर स्ट्राइक और जमीनी हमले में 35,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिससे सुरक्षा समझौता खतरे में पड़ गया है.