पंजाब मे कांग्रेस प्रत्याशी औजला की अजनाला रैली मे हुई फायरिंग
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा डीजीपी से रिपोर्ट तलब
चंडीगढ, 19 मई (विश्ववार्ता) लोकसभा क्षेत्र अमृतसर से कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला की अजनाला में हो रही रैली में अज्ञात लोगों द्वारा अचानक फायरिंग करने से रैली मे दहशत व डर का माहौल पैदा हो गया जिस पर बडा एक्शन लेते हुए पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने डीजीपी से रिपोर्ट माँगी है।
अमृतसर से कांग्रेसी उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला की तरफ से शिकायत के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंधी डीजीपी को पत्र लिख कर तथ्य आधारित रिपोर्ट जल्द पेश करने के लिए कहा है जिससे आगे भारत निर्वाचन आयोग को इसकी जानकारी दी जा सके। एक अलग पत्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अमृतसर के जि़ला निर्वाचन अधिकारी- कम- डिप्टी कमिश्नर को तुरंत इस मामले पर ध्यान केंद्रित करके कार्यवाही रिपोर्ट की भी माँग की है।
बतां दे कि औजला कस्बा अजनाला में चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उनकी ओर से एक चुनावी रैली रखी गई थी। जब लोग काफी संख्या में औजला की ओर से रखी रैली में जा रहे थे तो अज्ञात लोगों में फायरिंग कर दी।
इस घटना के बारे में कांग्रेसी नेता गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि उन्होंने ऐसे चुनाव पहले कभी नहीं देखे। उन्होंने आरोप लगाया कि ये गोलियां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल की शह पर कुछ गुंडों ने चलाईं। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता में जन सभा में गोलियां चलना कई सवाल खड़े करता है। औजला ने कहा कि गोलियां चलाने वाले लोगों को रैली में न जाने के लिए कह रहे थे और इसी दौरान लोगों को डराने के लिए उन्होंने गोलियां चलाई है। लोगों ने वहां चली हुई गोलियों के खोल भी बरामद किए है।
सूचना मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी देहाती के अध्यक्ष हरप्रताप सिंह अजनाला और कई अन्य कांग्रेसी नेता भी मौके पर पहुंच गए। वहां मौजूद कांग्रेसी वर्करों ने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया। औजला ने कहा कि पंजाब सरकार सत्ताधारी पार्टी के सभी वर्करों के हथियार जब्त करे। वहीं इस तरह के दहशत पैदा करने वाले माहौल में प्रचार करना उम्मीदवारों के लिए काफी मुश्किल है।