बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या पर लगाया बैन
अगले सीजन नहीं खेल सकेंगे पहला मैच,लगाया इतने लाख रूपये का जुर्माना भी
चंडीगढ, 18 मई (विश्ववार्ता) मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या का आईपीएल 2024 निराशाजनक रूप से समाप्त हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रात मिली हार के साथ उनकी टीम ये 10वीं शिकस्त है। हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई ने एक मैच के प्रतिबंध के साथ 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। ये तीसरा अपराध था, जिसके लिए उन पर बैन लगाया गया है। अब सवाल ये है कि क्या हार्दिक पांड्या पर पर ये बैन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच पर लागू होगा?
आईपीएल ने बयान में बताया कि हार्दिक पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 30 लाख रुपये के जुर्माना के अलावा एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया गया है। मुंबई का इस सीजन अब कोई मैच नहीं बचा है और टीम ग्रुप चरण में अपने सभी 14 मैच खेल चुकी है, ऐसे में हार्दिक पर यह निलंबन अगले सीजन लागू होगा और वह 2025 सीजन का पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। आईपीएल ने बयान में बताया कि हार्दिक के अलावा प्लेइंग-11 में शामिल टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपये या मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना इंपैक्ट प्लेयर पर भी लागू होगा। इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी एक मैच का निलंबन लगा था।