महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में स्थित GL पब्लिक स्कूल की बस गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. गांव उन्हानी के पास स्कूल बस ओवरटेक करते हुए अचानक पलट गई. इस दौरान जोरदार धमाका हुआ और चीख-पुकार मच गई.एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई स्कूल बस का ड्राइवर शराब पीकर वाहन चला रहा था. लोगों का कहना है कि बस काफी तेज स्पीड में चल रही थी और संतुलन खोने के बाद पेड़ से टकरा गई. इससे बड़ा हादसा हुआ और कई बच्चे गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं.
HOSHIARPUR NEWS :आज छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं, युवा पीढ़ी और यहां तक कि बुजुर्ग भी मोबाइल फोन के आदी हो गए हैं : डॉ. अशीष शरीन
होशियारपुर HOSHIARPUR NEWS, 17 नवंबर (तरसेम दीवाना) यह चिंता का विषय है कि स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों सहित युवा...