भारतीय स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास
ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा ने दिया देश को गोल्ड का तोहफा
भारत के स्टार नीरज को देखने के लिए स्टेडियम में उमड़ी भीड़
चंडीगढ़, 15 मई (विश्ववार्ता): भुवनेश्वर में चल रहे फेडरेशन कप के भाला फेंक स्पर्धा के नतीजे आ चुके हैं। भारत के स्टार एथलीट और टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने भी इसमें हिस्सा लिया और उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नीरज के अलावा किशोर जेना और डीपी मनु ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। नीरज और जेना पहले ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं और इसी वजह से सीधे फाइनल्स में उतरे थे। नीरज ने 82.27 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, डीपी मनु 82.06 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उत्तम पाटिल ने 78.39 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
तीन साल बाद घर पर खेलने उतरे इस स्टार एथलीट ने 82.27 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया. पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले यह नीरज और देश के लिए खुशी देने वाली खबर है. इस इवेंट के दौरान नीरज बेहद सतर्क होकर खेलते नजर आए. उनको ओलंपिक से पहले अपनी चोट की चिंता है लिहाजा वह सावधान नजर आए.
किशोर जीना जिन्होंने डायमंड लीग के बाद एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल हासिल किया था कुछ खास नहीं कर पाए. छह बार के प्रयास में भी वो 80 मीटर से आगे भाला फेंकने में कामयाब नहीं हो पाए. 24 साल के मनु डीपी ने बेहद प्रभावित किया और नीरज को टक्कर देते हुए नजर आए. पहले राउंड के बाद डीपी मनु 82.06 मीटर भाला फेंकते हुए स्टार एथलीट नीरज से आगे निकल गए थे.
ओलंपिक से पहले खुद पर ज्यादा दबाव देते नहीं दिखे नीरज
यह साफ दिखा कि नीरज चोपड़ा ने खुद पर बहुत अधिक दबाव नहीं दिया, क्योंकि वह चोट से लगातार जूझते रहे हैं और ओलंपिक से पहले खुद को फिट रखना चाहते हैं। उन्होंने केवल पांच दिन पहले डायमंड लीग कार्यक्रम में भाग लिया था। मनु ने कुछ बार 80 मीटर को पार किया, लेकिन जेना का इस साल भयानक प्रदर्शन जारी है। वह फेडरेशन कप में भी 76 मीटर का आंकड़ा नहीं पार कर पाए। ओलंपिक से पहले उन्हें काफी मेहनत करने की जरूरत है।
नीरज को खेलता देखने के लिए स्टेडियम में काफी भीड़ उमड़ी थी। नीरज का चार थ्रो ही करना उनके लिए यादगार साबित हुआ। नीरज ने डीपी मनु पर 21 सेंटीमीटर की बढ़त के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वह चौथे प्रयास के बाद ही अपना सामान पैक करते दिखे थे। अब नीरज 28 मई को वापस से प्रतिस्पर्धा करते दिखेंगे। वह ओस्ट्रावा, चेकिया में टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। यह एक विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेवल इवेंट है।