आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा
जानें बरसापारा की पिच पर किसका होगा राज?
असम में आईपीएल के इस सीजन का पहला मुकाबला
अंक तालिका में दोनों टीमों का हाल
चंडीगढ, 15 मई (विश्ववार्ता) – इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 65वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मैच राजस्थान के दूसरे होम ग्राउंड गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7 बजे होगा. असम में आईपीएल के इस सीजन का ये पहला मुकाबला है. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम अपने बचे हुए दो लीग मैच अपने दूसरे होम ग्राउंड पर ही खेलेगी. दरअसल, RR का ग्राउंड जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम है, लेकिन असम का गुवाहाटी उसका दूसरा होम ग्राउंड है।
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ने अब तक 27 मैच खेल चुके हैं, इसमें से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि पंजाब की टीम 11 मुकाबलों में जीत हासिल कर पाई है. यानी कि अब तक के आंकड़े के मुताबिक, राजस्थान का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. पंजाब की टीम पहले ही टॉप 4 में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं राजस्थान की टीम इस वक्त नंबर 2 पर है और प्लेऑफ की भी रेस में भी पहुंच चुकी है।
आईपीएल की अंक तालिका की बात करें तो पंजाब किंग्स की टीम 8 अंक लेकर दसवें पायदान पर मौजूद है. टीम ने अब तक 12 मैच खेले हैं और इसमें से केवल 4 ही मैच जीत सकी है, जबकि आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. हालांकि पंजाब आज का मुकाबला जीतती है तो वो एक अंक खीसकर अंक तालिका में नौवें स्थान पर आ सकती है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम इस वक्त 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. दरअसल, RR ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत और 4 मैच में हार के साथ दूसरे पायदान पर है।
पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अर्शदीप सिंह, अथर्व ताइडे, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, कागिसो रबादा, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रूसो.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, कुलदीप सेन, अवेश खान, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, नवदीप सैनी, नांद्रे बर्गर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-केडमोर, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन।