पंजाब के एक और IAS ने दिया इस्तीफा
इस तारिख को सेवानिवृत्त होने वाले थे ये अधिकारी
चंडीगढ़, 11 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब के एक और आईएएस अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। आईएएस परमपाल कौर, जिन्होंने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था, पर अभी मुख्यमंत्री भगवंत मान की मुहर लगी भी नहीं है कि एक और आईएएस ने इस्तीफा मुख्य सचिव अनुराग वर्मा को भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि 2015 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी करनैल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा चीफ सेक्रेटरी को भेज दिया है। सूत्रों की माने तो वह पोस्टिंग न मिलने से नाराज चल रहे थे, वहीं उनकी रिटायरमेंट में भी अब 5 महीने शेष रह गए हैं, वह 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं।
करनैल सिंह 30 सितंबर को सेवामुक्त होने वाले हैं। जागरण से बातचीत करते हुए उन्होंने इस्तीफा देने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन पिछले दो महीनों से उन्हें कोई पोस्टिंग नहीं मिल रही थी और सेवा में भी अब मात्र पांच महीने ही रह गए थे इसलिए उन्होंने प्रीमेच्योर रिटायरमेंट के लिए अप्लाई कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंधी आज मुख्य सचिव को लिख दिया है।