OpenAI के CEO, सैम ऑल्टमैन ने की बड़ी घोषणा
अब सभी फ्री में बना सकेंगे GHIBLI स्टाइल इमेज
फ्री में Ghibli स्टाइल इमेज कैसे बनाएं ?
चंडीगढ़, 1 अप्रैल (विश्व वार्ता) OpenAI के CEO, सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि ChatGPT Image Gen नामक Ghibli स्टाइल इमेज जेनरेटर अब सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। यह टूल तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया है क्योंकि यह आपको अपनी सामान्य तस्वीरों को Studio Ghibli के खूबसूरत एनिमेशन स्टाइल में बदलने की सुविधा देता है।
फ्री में Ghibli स्टाइल इमेज कैसे बनाएं ?
1. ChatGPT वेबसाइट या ऐप खोलें।
2. चैटबॉक्स के अंदर ‘+’ आइकन पर क्लिक करें और अपनी फोटो अपलोड करें।
3. फोटो अपलोड करने के बाद, प्रोम्प्ट बॉक्स में यह लिखें:- “Convert this image into Ghibli Studio theme”
4. कुछ समय इंतजार करें, फिर आपको रिजल्ट के रूप में Ghibli स्टाइल में बदली गई फोटो मिलेगी।
5. अब इस इमेज को डाउनलोड कर लें।