Delhi CM केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी को कुचलने में PM मोदी ने नहीं छोड़ी कोई कसर- केजरीवाल
भाजपा ने अपने नेताओं का सफाया किया: केजरीवाल
चंडीगढ़, 11 मई (विश्ववार्ता) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने पार्टी को कुचलने को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन हम उभरकर बाहर आ गए।
उन्होंने कहा, सीधा जेल से आपके बीच आया हूँ। बहुत अच्छा लग रहा है। बजरंग बली की कृपी है कि मैं आपके बीच हूँ। यह एक चमत्कार है। हमारे टॉप के चार नेता को जेल भेज दिया गया। जिससे हमारी पार्टी खत्म हो जाये। लेकिन हमारी पार्टी एक सोच है, वो जीतना खत्म करेंगे हम उतना ही बढ़ेंगे। उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। आप कार्यालय में सीएम केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमकर भाजपा पर निशाना साधा
उन्होंने कहा तानाशाही चल रही है। बीजेपी वाले कुछ नहीं करेंगे लेकिन आम आदमी पार्टी को कुचल देंगे। उन्होंने कहा बीजेपी में योगी जी को भी हटाने का षड्यंत्र चल रहा है। अगर मोदी चुनाव जीत गए तो 2 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को निपटा देंगे।केजरीवाल ने कहा, One nation one leader की राह पर प्रधानमंत्री आगे बढ़ रहे हैं। देश से लोकशाही खत्म करना चाहते हैं। 140 करोड़ लोगों से भीख मांग रहा हूँ मेरे भारत वर्ष को बचा लो। सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहता हूं। उन्होंने मुझे 21 दिन दिया है।
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़नी है तो केजरीवाल से सीखो। मैंने अपने नेता को भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई को सौंप दिया था। तानाशाह जनतंत्र खत्म करना चाहता है। देश को तानाशाह से बचाने का वक्त है। भाजपा ने अपने नेताओं का सफाया किया है। मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी को रिटायर किया गया। इन्होंने रमन सिंह, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, मनोहर लाल की राजनीति को खत्म कर दिया है। अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। ये चुनाव यह जीत गए तो दो महीने में यूपी का मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा। जो तानाशाही है। देश के सभी नेताओं को पीएम खत्म करना चाहते हैं।