उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में ‘कत्लेआम’ से फैली सनसनी
परिवार के इतने लोगो की हत्या से मचा हडकंप
चंडीगढ़, 11 मई (विश्ववार्ता): उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. यहां एक युवक ने अपनी मां-पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर दी. युवक ने तीनों को हथौड़े से मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद खुद को भी मौत के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. घटना शनिवार तड़के 5 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
परिवार के लोगों की हत्या का मामला यूपी के सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना इलाके के बालामऊ गांव का है. घटना में 5 लोगों की हत्या की गई है, जिसमें एक बच्चे की ट्रामा सेंटर में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबर तकरीबन 5 बजे के आस पास युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया. उसने अपने परिवार को ही तबाह कर दिया. इसके बाद खुद को भी गोली मार ली. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.
इस बड़ी घटना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ जिले के कई बड़े पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हुए हैं। वहीं सभी शवों को अपने कब्जे लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुटी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही मृतकों के अन्य रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर शख्स ने परिवार के सभी लोगों की हत्या किस वजह से की है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीतापुर एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि शनिवार सुबह हमारी टीम को जानकारी मिली थी कि थाना रामपुर मथुरा के अंतर्गत ग्राम पाल्हापुर एक व्यक्ति जो मानसिक रूप से बीमार है, जिसका नाम अनुराग सिंह उम्र 45 वर्ष है, ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी है और बाद में उसने खुद भी खुदकुशी कर ली है।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी शख्स मानसिक रूप से परेशान रहने के साथ-साथ नशे का आदी भी था। उसके नशा करने के चलते परिवार में अक्सर विवाद होता था। माना जा रहा है कि, नशे को लेकर ही फिर से अनुराग और उसके परिवार के बीच विवाद हुआ होगा और इसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया।