लोकसभा चुनाव-2024 हरियाणा मे जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला के काफिले पर हमला
चंडीगढ़, 11 मई (विश्ववार्ता) लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर हरियाणा की राजनीति पूरी तरह से उबाल खा रही है वही बडी खबर सामने आ रही है कि उचाना क्षेत्र के रोजखेड़ा गांव में जनसंपर्क अभियान करने पहुंची जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला के काफिले पर शुक्रवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे हमला कर दिया।
हमलावर लोगों ने जजपा प्रत्याशी के काफिले का करीब एक किलोमीटर तक पीछा करके पथराव किया। इसमें नैना चौटाला की गाड़ी तो निकल गई, लेकिन एक्सकार्ट की गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद आगे के कार्यक्रम रद्द कर कर दिए गए।
क्षेत्र में तैनात की गई पुलिस
घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस तैनात की गई है। नैना चौटाला ने अपना जनसंपर्क अभियान करसिंधु गांव से शुरू किया। इसके बाद दोपहर करीब दो बजे जब वे घोघडिय़ां पहुंची तो कुछ लोगों ने विरोध किया। ऐसे में नैना चौटाला बिना कार्यक्रम किए ही वापस चल पड़ी, लेकिन विरोध करने वाले लोगों ने काफिले का पीछा जारी रखा।
करीब एक किलोमीटर के पीछे के बाद काफिले पर पथराव कर दिया। इसका जब जजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो उन पर भी हमला कर दिया। जहां पर काफी देर तक तनाव का माहौल बना रहा।
इस हमले में किसान सेल के पूर्व हलकाध्यक्ष ज्ञानी तारखां, महिला हलकाध्यक्ष मुकेश डूमरखां, सीमा बदोवाला सहित छह कार्यकर्ताओं को चोट आई हैं और उनको उचाना के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। इसमें कई जजपा महिला कार्यकर्ताओं के कपड़े भी फट गए। इसके बाद नैना चौटाला के सभी कार्यक्रमों को रद दिया।
हमला करने वालों का चला पता
हमले का पता चलते ही दुष्यंत चौटाला पहुंचे उचाना, बोले कांग्रेसी विचारधार के लोगों ने किया हमला पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि हमला करने वालों को वीडियो के माध्यम से पहचान लिया गया है।
वहीं कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई हैं। दिग्विजय चौटाला ने घटनाक्रम के बाद एक वीडियो जारी कर हिसार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने कुछ बदमाश भेजकर उनकी माताजी के काफिले पर हमला करवाया गया है। जयप्रकाश का इस प्रकार के हमले करवाने का इतिहास रहा है।