Punjab Holiday: आ रही है लगातार तीन छुट्टियां , बच्चो की लगी मौज
इस दिन बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर
चंडीगढ़, 19 मार्च (विश्व वार्ता) पंजाब में स्कूली बच्चों की खूब मौज लगी हुई है। बता दें कि होली की छुट्टियां खत्म होने के बाद इस महीने फिर लगातार 3 छुट्टियां पडऩे जा रही हैं। जिससे बच्चों में खुशी की लहर है।
राज्य सरकार द्वारा 31 मार्च दिन सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। दरअसल इस दिन ईद-उल-फितर है, जिसके चलते पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर में अवकाश का ऐलान किया गया है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और अन्य शैक्षणिक विभाग बंद रहेंगे। बता दें कि 31 मार्च सोमवार है जबकि 30 मार्च रविवार है। इससे पहले कुछ स्कूलों और दफ्तरों में शनिवार को भी छुट्टी रहती है, इसलिए शनिवार, रविवार और सोमवार को लगातार 3 छुट्टियां रहेंगी।
इससे पहले शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस के कारण 23 मार्च को प्रदेश में अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन इस दिन रविवार होने के कारण अवकाश पहले सप्ताह का ही है।