
Breaking news”: jalandhar इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की नवनियुक्त चेयरपर्सन Rajwinder kaur ने संभाला पद
चंडीगढ़, 19 मार्च (विश्व वार्ता) jalandhar इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की नई नियुक्त की गई Aap party की चेयरमैन Rajwinder kaur ने आज अपना पद संभाला। इस मौके पर पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान और मंत्री अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक बलकार सिंह और दीपक बाली सहित अन्य नेता इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ऑफिस पहुंचे।
नवनियुक्त चेयरपर्सन Rajwinder kaur ने कहा मैं punjab CM भगवंत मान, आप सुप्रीमों केजरीवाल सहित अन्य सभी का धन्यवाद करती हूं। आज आम आदमी पार्टी के ने आम घर की बेटी को इस कुर्सी पर पर बैठाया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने अच्छे काम किए हैं, उसकी के कारण आज हम यहां तक पहुंचे हैं। पंजाब आज रंगला पंजाब बनना शुरू हो चुका है।