Punjab Police की बडी कार्रवाई, हथियारो सहित महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार
DGP Punjab ने दी जानकारी
चंडीगढ़, 18 मार्च (विश्व वार्ता) पंजाब पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने गुप्त छापेमारी कर छापेमारी में पिस्तौल और हेरोइन बरामद हुई। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने यह जानकारी साझा की है। पुलिस के अनुसार गांव भरोपाल और घरिंडा में दो घरों में छापेमारी की गई। पुलिस ने 10 पिस्तौल (.30 कैलिबर) और 2 किलो हेरोइन बरामद की। पुलिस ने कुलजीत कौर और राजबीर कौर के रूप में पहचाने गए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस फरार तीन संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है। पुलिस ने एनडीपीएस और आम्र्स एक्ट के तहत थाना घरिंडा में एफआईआर दर्ज की है। डीजीपी यादव ने आश्वासन दिया कि पंजाब पुलिस व्यवस्थित रूप से ड्रग इकोसिस्टम को खत्म कर रही है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया।