पाकिस्तानी भाभी Seema haider बनी पांचवी बार मां
घर में गूंजी किलकारी
चंडीगढ़, 18 मार्च (विश्व वार्ता) अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पांचवी बार मां बन गई हैं। उन्होंने नन्ही परी को जन्म दिया है। बता दें, ये बच्ची सीमा हैदर और सचिन मीणा की पहली संतान हैं। सीमा ने आज ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। इस खास मौके पर पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है।
सीमा हैदर ने आज सुबह करीब 4बजे ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया हैं। इसी के साथ ये बच्ची सीमा हैदर और सचिन मीणा की पहली संतान हैं। इस खबर के सामने आते हर तरफ खुशी का माहौल छा गया। सीमा ने पिछले साल दिसंबर में अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई थी। वीडियो में उन्होंने बताया था कि उनकी प्रेग्नेंसी को सात महीने हो चुके हैं। इस खबर के सामने आते ही पूरा परिवार खुशी से झूमने लगा।