Punjab News : Bikram Singh Majithia आज SIT के समक्ष पेश हो सकते हैं
ड्रग्स मामले की होगी जांच
चंडीगढ़, 17 मार्च (विश्व वार्ता) पंजाब: करोड़ों रुपये के ड्रग रैकेट मामले में विशेष जांच दल ने पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को फिर से तलब किया है। बिक्रम मजीठिया आज एसआईटी के सामने पेश हो सकते हैं।
बिक्रम मजीठिया को एसआईटी ने 8 मार्च को तलब किया था। मजीठिया को आज 17 मार्च को सुबह 11 बजे पटियाला कार्यालय में पेश होने का आदेश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़े ड्रग मामले में बड़ा फैसला लिया है। अदालत ने मजीठिया को 17 मार्च 2025 को विशेष जांच दल के समक्ष पेश होने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि बिक्रम मजीठिया लंबे समय से ड्रग से जुड़े एक मामले में उलझे हुए हैं, जिसमें उन पर ड्रग तस्करी और इससे जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इस मामले की जांच पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा की जा रही है।