Weather update”: पहाडो मे बर्फबारी के बीच मैदानी इलाको मे मौसम ने ली बडी करवट
Punjab सहित इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
इन जिलों में हो सकती है बारिश
चंडीगढ़, 16 मार्च (विश्व वार्ता) पहाडो मे हो रही लगातार बर्फबारी के बीच मैदानी इलाको मे ठंड फिर से लौट आई है। बता दे कि शनिवार सुबह कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिला। जबकि हरियाणा के चार जिलों में ओलावृष्टि हुई। आपको बता दे कि मौसम विभाग ने आज भी पंजाब में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
जबकि पिछले 24 घंटों में 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान दिनभर आंशिक बादल छाए रहने के बाद तापमान में 4.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, आज पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, रूपनगर और एसएएस नगर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन शहरों में तूफान आ सकता है। अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है, लेकिन वहां बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।