आप के राष्ट्रीय संयोजक Arvind kejriwal आज करेगे पार्टी विधायकों के साथ अहम बैठक
इस तारिख को पंजाब सीएम मान के साथ करेगे बडी रैली
चंडीगढ़, 16 मार्च (विश्व वार्ता): आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुंच चुके है होशियारपुर के योग केंद्र में विपश्यना के संपन्न होने के बाद केजरीवाल अमृतसर स्थित विधायक डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर के आवास पर पहुंचे। केजरीवाल ने प्रो. चावला के आवास पर उनके आधा घंटा औपचारिकता बातचीत की। केजरीवाल के साथ उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल भी थीं।
केजरीवाल रविवार को भी अमृतसर में रहेंगे। वह श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दुग्र्याणा तीर्थ व श्री रामतीर्थ में माथा टेकेंगे। बताया जा रहा है कि वह पार्टी विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे।
सूत्रों की मानें तो इस बैठक में केजरीवाल वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करने के बाद पार्टी में फेरबदल कर सकते हैं। 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक फेरबदल की घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है। 18 मार्च को लुधियाना में केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान एक रैली को संबोधित करेंगे।
अरविंद केजरीवाल 18 मार्च को पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पक्खोवाल रोड स्थित इनडोर स्टेडियम मे रैली करेंगे। वहीं सूत्रों के हवाले से सूचना मिली है कि अरविंद केजरीवाल व सीएम मान सिविल अस्पताल का दौरा भी करेंगे।