
Himachal Weather : हिमाचल में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट
चंडीगढ़, 16 मार्च (विश्व वार्ता):प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में हिमपात हो रहा है। कुल्लू जिले के मनाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में वर्षा हुई है। मनाली के सोलंगनाला में बर्फ के फाहे गिरे। पांच दिन से लाहुल-स्पीति में रुक-रुककर हिमपात और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा का क्रम जारी है।कुकुमसेरी में 4.2 व केलंग में 2.0 सेंटीमीटर हिमपात हुआ। रोहतांग, धुंधी व अटल टनल में हल्का हिमपात हुआ है। प्रदेश के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं भारी वर्षा हुई है। कोटखाई में 16.1, कसौली में 11.0, कल्पा में 10.6 और मनाली में 8.0 मिलीमीटर वर्षा हुई।