Punjab News:शिक्षकों का दूसरा बैच आज रवाना होगा फिनलैंड
CM Mann करेगें चंडीगढ़ में करेगें डेलिगेशन को रवाना
पंजाब में “ट्रेन द ट्रेनर” कार्यक्रम लागू किया जाएगा: बैंस
चंडीगढ़, 15 मार्च (विश्व वार्ता) पंजाब के सरकारी स्कूलों के 72 शिक्षकों का एक डेलिगेशन आज ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड रवाना होगा। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम दो सप्ताह का होगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद इस दल से मुलाकात कर उन्हें रवाना करेंगे। वही दूसरी तरफ स हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह बैच 15 मार्च को दो सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कू, फिनलैंड के लिए रवाना होगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने फिनलैंड की विशेष रूप से प्रारंभिक शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण और डिजिटल शिक्षा जैसी क्षेत्रों में नवीनतम शैक्षिक प्रथाओं से सीखने में गहरी रुचि व्यक्त की। उन्होंने प्रतिस्पर्धी युग में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल से छात्रों को सशक्त बनाने के महत्व पर जोर दिया।
इस लक्ष्य को हासिल करने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग की भूमिका को रेखांकित करते हुए, उन्होंने पंजाब के स्कूल शिक्षकों द्वारा नई शैक्षणिक विधियों को अपनाने की सराहना की, जो सीखने को अधिक रोचक, आनंददायक और प्रभावी बनाती हैं और जिससे प्रदेश में शिक्षा के आधुनिकीकरण की मजबूत नींव रखी गई है।
स हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार इन प्रशिक्षण पहलों के प्रभाव को बनाए रखने और इन्हें और आगे बढ़ाने के लिए ‘ट्रेन द ट्रेनर’ कार्यक्रम भी लागू कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत चयनित शिक्षक स्वयं प्रशिक्षक बनकर अपने ज्ञान को अन्य शिक्षकों के साथ साझा करेंगे, जिससे एक ऐसा वातावरण निर्मित होगा जो पंजाब की संपूर्ण प्राइमरी विद्यालय शिक्षा प्रणाली के लिए सकारात्मक और लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य पूरे राज्य में शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए एक आत्मनिर्भर मॉडल तैयार करना है।