Breaking news: Holi के दिन Haryana Police और बदमाशों के बीच मुठभेड़
गैंगस्टर हेजल ढेर
चंडीगढ़, 14 मार्च (विश्व वार्ता) होली के दिन हरियाणा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में झज्जर के बदमाश अनूप उर्फ हेजल को गोली लगी। इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर 10 से 12 राउंड फायरिंग की।
कैथल के राजौंद एरिया में पुलिस को इनपुट मिला कि अनूप उर्फ हेजल वहां मौजूद है। एएसआई तरसेम की अगुवाई में पुलिस टीम ने रातभर तलाश अभियान चलाया। सुबह करीब 3 बजे उसे राजौंद-जींद रोड पर मोटरसाइकिल से जाते देखा गया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश ने 10 से 12 राउंड फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे और जवाबी कार्रवाई में हेजल को गोली लगी। उसे कैथल के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया