Punjab News: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आंतरिक समिति की बैठक अब इस तारिख को होगी
चंडीगढ़, 13 मार्च (विश्व वार्ता) पंजाब: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की आंतरिक समिति की बैठक 17 मार्च को दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 5 स्थित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उप-कार्यालय में होगी। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए शिरोमणि कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क ने बताया कि बैठक में शिरोमणि कमेटी से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस संबंध में अंतरिम समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों को पत्र भेजा गया है।