PAKISTANI सुरक्षा बलों का दावा, ट्रेन से 346 बंधकों को किया गया रेस्क्यू
कुल इतने आंतकियो को किया ढेर
चंडीगढ, 13 मार्च( विश्ववार्ता) पडोसी देश पाकिस्तान से बडी खबर सामने आ र ही है कि पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. पाक आर्मी ने 346 बंधकों को रेस्क्यू किया। 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक चले इस ऑपरेशन में 33 बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के लड़ाकों को मार गिराया, जिन्होंने ट्रेन को हाईजैक किया था।
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने टीवी चैनल ‘दुनिया न्यूज’ को बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया. लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने कहा, ‘सशस्त्र बलों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराया और सभी यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाकर आज (बुधवार) शाम को अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।’ उन्होंने बताया कि मंगलवार को ट्रेन पर हमला करके विद्रोहियों ने 21 यात्रियों को मार डाला. इस घटना में अर्धसैनिक बल के चार जवान भी मारे गए।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को, बड़ी संख्या में बीएलए आतंकवादियों ने बलूचिस्तान में बोलान दर्रे के ढाबर इलाके में पटरी को उड़ाकर जाफर एक्सप्रेस यात्री ट्रेन को रुकने के लिए मजबूर किया।
सुरक्षा बलों और रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की कि बोलान दर्रे की सुरंग संख्या आठ के पास ट्रेन पर हमला हुआ था।