
Breaking News: chandigarh police की महिला constable की कार मे लाश मिलने से मचा हडकंप
चंडीगढ, 12 मार्च (विश्ववार्ता) बडी खबर सामने आ रही है कि हरियाणा के पंचकूला में आज देर शाम चंडीगढ़ पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल की कार मे लाश मिलने से हडकंप मच गया है। यह लाश कार के भीतर थी। पुलिस ने कार के शीशे तोडक़र लाश को बाहर निकाला। जो पंचकूला के मनसा देवी कॉम्पलेक्स में खड़ी थी।
लाश को कब्जे मे लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।