Bollywood News: पेरिस में लुई विटॉन के लिए परफेक्ट ग्लोबल चार्म बनीं दीपिका पादुकोण
चंडीगढ, 12 मार्च (विश्ववार्ता) बॉलीवुड की आइकॉन और ग्लोबल सेंसेशन दीपिका पादुकोण ने पेरिस फैशन वीक में लुई विटॉन के शो में अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज कराई। लुई विटॉन की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर होने के नाते, दीपिका ने इस लग्जरी ब्रांड के एक्सक्लूसिव आउटफिट में जबरदस्त एलीगेंस और सोफिस्टिकेशन बिखेरा।
दीपिका पादुकोण पेरिस के फेमस लूवर पैलेस के द कूर कैरे डू लूवर में लुई विटॉन के शो में शिरकत कर रही हैं। ये सिर्फ कोई फैशन इवेंट नहीं, बल्कि इंडिया के ग्लोबल लेवल पर बढ़ते दबदबे की एक और मिसाल है। लुई विटॉन और कार्टियर जैसे बड़े इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड्स की पहली इंडियन एंबेसडर बनकर, दीपिका ने न सिर्फ अपने लिए बल्कि आने वाले टाइम में बाकी इंडियन सेलेब्स के लिए भी नए रास्ते खोल दिए हैं। अपने क्लासिक और विंटेज टच वाले लुक में दीपिका फिर से छा गई हैं।
हमेशा की तरह इस बार भी उनका ग्लोबल अपीयरेंस कुछ खास रहा, जहां उन्होंने एलिगेंस और ग्रेस का ऐसा कॉम्बिनेशन दिखाया कि हर कोई बस देखता रह गया। लुई विटॉन की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर दीपिका पादुकोण फैशन वर्ल्ड में जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में वह दुबई में कार्टियर के 25वें एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में ब्लैक ब्यूटी के रूप में नजर आई थीं, उसके बाद अबू धाबी में फोर्ब्स समिट में उन्होंने गोल्डन गर्ल बनकर सभी को चौंका दिया।