Breaking,news: Lawrence Bishnoi के क़रीबी का एनकाउंटर ..
फेसबुक पर किया था पोस्ट
चंडीगढ, 11 मार्च (विश्ववार्ता)बडी खबर सामने आ रही है कि एक और कुख्यात गैंगस्टर का सफाया हो गया है। झारखंड में पुलिस ने सिर दर्द बने गैंगस्टर अमन साहू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। गैंगस्टर साहू को छत्तीसगढ़ से झारखंड लाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि, इसी दौरान पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जिसके बाद अमन साहू ने पुलिस से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस के जवानों पर फायरिंग करने लगा। जिसके बाद मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमन साहू को मार गिराया।
बताया जाता है कि अमन साहू फेसबुक पर भी काफी एक्टिव था. उसका सोशल मीडिया हैंडल विदेशों से ऑपरेट किया जाता था. हैरान की बात यह है कि एनकाउंटर से करीब 15 घंटे पहले अपने फोटो पोस्ट की थी. उसमें वो एक बड़े सोफे पर टशन में बैठा नजर आ रहा है. कुख्यात गैंगेस्टर अमन साहू को झारखंड पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर निकली थी. 12 मार्च को उसे एटीएस कोर्ट में पेश करना था.