Premanand ji Maharaj के दर्शन अब नहीं रहेंगे आसान
श्रद्धालुओं को दर्शन नहीं देंगे
चंडीगढ, 10 मार्च (विश्ववार्ता) वृंदावन के विश्वविख्यात संत प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन लोग नहीं कर सकेंगे। वह कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं को दर्शन नहीं देंगे। दरअसल, प्रेमानंद महाराज अपनी पदयात्रा पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी है। ये फैसला होली के पावन पर्व और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जहां ऐसे में श्रद्धालुओं को प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना होगा।
दरअसल, प्रेमानंद महाराज का आश्रम वैसे श्री हित राधा केलि कुंज है। जहां वह एक निर्धारित समय के लिए विराजमान रहते हैं। श्री हित राधा केलि कुंज में राधा कीर्तन, सत्संग और वार्तालाप में शामिल होकर प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए जा सकते हैं। लेकिन वहां दर्शन के लिए सबका नंबर नहीं आ पाता। इसलिए प्रेमानंद महाराज स्वास्थ्य समस्या के बावजूद रोज रात्रि 2 बजे अपने एक अन्य आश्रम से निकलकर परिकर्मा मार्ग पर पैदल चलते हैं। जिससे सार्वजनिक रूप से बड़ी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके दर्शन कर सकें।