Chhattisgarh के पूर्व CM भूपेश के घर ED की रेड
14 जगहों पर छापेमारी
भूपेश बघेल ने कहा- यह साजिश
चंडीगढ, 10 मार्च (विश्ववार्ता) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी नेता भूपेश बघेल के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में स्थित परिसरों पर ईडी ने छापेमारी की. इसको लेकर सोमवार को कांग्रेस विधायकों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में जोरदार हंगामा किया. सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन में आसन के समक्ष आने के बाद कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया गया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने प्रश्नकाल के दौरान हंगामा किया और ईडी की छापेमारी का मुद्दा उठाया।”
ईडी की रेड के बाद भूपेश बघेल के कार्यालय से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है, “झूठे मामले को सात साल बाद कोर्ट में खारिज किए जाने के बाद, आज ईडी के मेहमानों ने पूर्व सीएम और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवेश किया। भूपेश बघेल के कार्यालय का कहना है कि अगर पंजाब में कांग्रेस को इस साजिश के जरिए रोकने की कोशिश की जा रही है, तो यह एक गलतफहमी है।”