Haryana Assembly budget session का आज दूसरा दिन
हरियाणा बजट सत्र में आज गवर्नर के अभिभाषण पर चर्चा
चंडीगढ, 10 मार्च (विश्ववार्ता) हरियाणा के बजट सत्र का आज को दूसरा दिन है। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ. राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की योजनाओं की बात सदन में रखी। इसमें गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के 7 मार्च को दिए अभिभाषण पर चर्चा होगी। यह चर्चा 13 मार्च तक चलेगी। 17 मार्च को CM नायब सैनी बतौर वित्तमंत्री पहली बार बजट पेश करेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला, पूर्व मंत्री सतपाल सिंह सांगवान और पूर्व मंत्री कृपा सिंह पूनिया के निधन पर सदन में शोक प्रस्ताव रखा. इस दौरान देश में शहीद हुए सैनिकों के निधन पर शोक व्यक्त कर नमन किया गया। इसके बाद सभी दलों के नेताओं ने बजट सत्र पर अपनी प्रतिक्रिया दी।