होली से पहले उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी राज्यों में फिर बडी करवट लेता मौसम
आज से एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
इन राज्यों में अगले 6 दिनों तक होगी भीषण बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
चंडीगढ, 9 मार्च (विश्ववार्ता) होली से पहले उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी राज्यों में तेजी से मौसम फिर से बडी करवट ले रहा है। देश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। जहां एक ओर ठंड ने पूरी तरह विदाई ले ली है वहीं, दूसरी ओर भीषण गर्मी दस्तक देने लगी है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में तेज बारिश, आंधी और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 9 मार्च यानि आज से से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 9 से 14 मार्च तक भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी।
पंजाब: 12 से 14 मार्च तक बारिश
हरियाणा: 13 और 14 मार्च को बारिश
पश्चिम उत्तर प्रदेश: 14 मार्च को बारिश