India vs new Zealand के बीच Champions trophy का फाइनल मुकाबला आज
फाइनल मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावनाए बारिश डाल सकती है खलल
इतिहास रचने उतरेगा भारत, पिच पर स्पिनर्स हो सकते है घातक
चंडीगढ, 9 मार्च (विश्ववार्ता) भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। दोनों टीमों के साथ ही क्रिकेट प्रशंसक भी इस खिताबी मुकाबले के लिए तैयार हैं, लेकिन क्या बारिश इस मैच में खलल डालेगी क्योंकि मैच के दौरान दुबई में बादल छाए रहने की संभावना है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा और वक्त दुबई का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिन ढलने के साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है और पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है।
भारत ने पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब जीता था और अब उसकी नजरें लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट जीतने पर टिकी होंगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप चरण का मुकाबला हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इसी आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी।
पिछले साल टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने भारत को काफी परेशान किया था और एक बार फिर वे 2000 के बाद पहली बार आईसीसी वनडे खिताब जीतने की कोशिश में उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। 25 साल पहले नैरोबी में न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को हराकर नॉकआउट टूर्नामेंट जीता था। दूसरी ओर पिछले साल टी20 विश्व कप जीत चुकी भारतीय टीम ऐसा होने नहीं देने की पूरी कोशिश करेगी।