<h3><img class="alignnone size-medium wp-image-18979" src="https://wishavwarta.in/hindi/wp-content/uploads/2024/12/modi-300x175.jpg" alt="" width="300" height="175" /></h3> <h3><strong>आज मातृशक्ति के इस महाकुंभ में सभी माताओं-बहनों का मिला आशीर्वाद- PM Modi</strong></h3> <h3><strong>PM मोदी ने International Women's Day पर गुजरात में लखपति दीदी कार्यक्रम को किया संबोधित</strong></h3> <h3><strong>कहा मेरी जिंदगी के अकाउंट में करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद है </strong></h3> <nav class="pst-by">चंडीगढ, 8 मार्च( विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात के नवसारी में लखपति दीदी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ में उनको माता गंगा का आशीर्वाद मिला और आज मातृशक्ति के इस महाकुंभ में सभी माताओं-बहनों का आशीर्वाद मिला. आज महिला दिवस पर उनकी मातृभूमि गुजरात में इतनी बड़ी संख्या में सभी माताओं, बहनों, बेटियों की मौजूदगी में मिले प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के लिए वह मातृशक्ति को सिर झुकाकर नमन करते हैं. नवसारी में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'मेरी जिंदगी के अकाउंट में करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद है, मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं। माताओं-बहनों का आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी ताकत है, मेरी पूंजी है और मेरा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। नारी का सम्मान विकसित भारत की पहली सीढ़ी है।' </nav>