International Women’s Day आज सिर्फ महिला पुलिसकर्मी रहेंगी तैनात पीएम MOdi की सुरक्षा में
देश में पहली बार होगा, जानें कहां पर है यह कार्यक्रम ?
चंडीगढ, 8 मार्च( विश्ववार्ता) गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि गुजरात पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है। भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला दिवस परकार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी।
यह कार्यक्रम यानी आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी जिले में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस विशाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे उसकी सुरक्षा व्यवस्था की कमान केवल महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होगी। गुजरात सरकार के गृह मंत्री के अनुसार यह देश में यह पहली ऐसी पहल होगी।