Punjab Police और उत्तर प्रदेश STF को मिली बड़ी सफलता
DGP पंजाब ने टवीट कर दी जानकारी
चंडीगढ, 6 मार्च( विश्ववार्ता) पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है, बता दे कि पुलिस के संयुक्त अभियान में पाकिस्तान की आईएसआई से कथित संबंध रखने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक ‘सक्रिय आतंकवादी’ को यूपी के कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया है।
इस बात की जानकारी पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने टवीट के माध्यम से दी है।
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और ISI मॉड्यूल के सक्रिय आतंकवादी, पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी लाजर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन-आधारित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित ISI के गुर्गों के साथ सीधे संपर्क में है।
यूपी एसटीएफ ने बताया कि आतंकी के पास से तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, 13 कारतूस और एक विदेशी पिस्तौल समेत अवैध हथियार और संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ (सफेद रंग का पाउडर) बरामद हुआ है। इसके अलावा गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन (बिना सिम कार्ड) मिला है।
https://x.com/DGPPunjabPolice/status/1897496865412911532?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1897496865412911532%7Ctwgr%5Efb5aea674d93a048b3bf17f7d52409a9b1f6e5d8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fbig-1%2Fbig-success-of-up-and-punjab-police-babbar-khalsa-international-terrorist-arrested%2F